टीएमसी पूर्व मंत्री एवं नेता सुवेंदु अधिकारी सहित कई नेता व विधायक हुए भाजपा में शामिल

कोलकाता । प. बंगाल में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी का दामन थामा। कई दिनों से अधिकारी के बीजेपी में जाने की अटकले थीं। अधिकारी शनिवार को शाह की रैली में शामिल होने पहुंचे थे। उन्हें मंच पर अमित शाह के बगल में जगह दी गई थी। अधिकारी के साथ सुनील मंडल, दीपाली विश्वास समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले प्रदेश के परिवहन मंत्री अधिकारी ने अभी कुछ दिन पूर्व ही टीएमसी से इस्तीफा दिया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है । ममता बनर्जी ने मां, माटी, मानुष की परिभाषा बदल दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी । साथ ही उन्होंने दावा किया कि 200 सीटों के साथ बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में एक किसान के घर खाना खाया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय भी मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने गरीब, किसानों को उनका हक नहीं मिलने दिया, किसान का हक टीएमसी कार्यकर्ताओं को दिया गया। ममता सरकार ने किसानों की मदद नहीं होने दी । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बना देगी।