रतलाम । जिले के समीपस्थ ग्राम बांगरोद में श्री राम गौशाला में मुरलीवाला फाउंडेशन के माध्यम से एवं जन सहयोग से जगत कल्याण एवं जनमानस के हितार्थ हेतु एवं देश मे कोरोना महामारी की विदाई एवं वातावरण में उल्लास स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार करने हेतु ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय महामंत्र के नव दिवसीय महाजप कार्यक्रम का नौ विद्वान पंडितो द्वारा विधिवत पूजन करवाकर आरम्भ किया गया। यह महाजप दिनांक30 अक्टूबर 2020 से 7 नवम्बर 2020 तक प्रतिदिन प्रात: 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक नौ दिनों तक चलेगा ।