आयरन लैडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है- श्री चपडोद अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस

जावरा (अभय सुराणा)। भारत की प्रथम एवं अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी भारत गणराज्य की 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रही इसके बाद सन 1981 से 1984 में प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उनकी हत्या कर दी गई उनकी शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते हैं। वह सशक्त महिला थी उक्त विचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री माणकलाल चपडोद ने श्रीमती इंदिरा गांधी की 36 वी पुण्यतिथि पर आयोजित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही उनकी कार्य शैली के कारण ही स्वर्गीय श्री वाजपेई जी ने उन्हें दुर्गा की उपमा दी थी इस अवसर पर डॉक्टर एच.एस. राठौर ने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जनप्रिय नेता थी उनके द्वारा लिए गए जन हितेषी फैसले बहुत ही कारगर सिद्ध हुए है । वह आयरन लेडी थी उनकी कार्यक्षमता को सभी लोहा मानते थे उनको याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।सभा को सुजान मल कोचट्टा प्रेमसुख पाटीदार जगदीश यादव हरी अरोड़ा सुशील को चट्टा पवन चोरसीया मसुद परदेशी अकित ललवानी आदि नेताओं ने श्रीमती गांधी को शब्दों के माध्यम से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष अजीजुर रहमान पठान महेन्द्र गंगवाल फिरोज काजी मुबारिक हुसैन गुड्डू लोकेश विजवा रमेश झुर्रियां विजय कोठारी जावेद पापुलर जितेंद्र टुकडीयाअनिल धारीवाल मुमताज उस्ताद संजय झामर बाबूलाल निंबे अजीज भाई मोहनलाल राठौड मानसिंह राजू निंबे ओपी मालपानी मनीष बैरागी महबूब अली अनिल शर्मा जाकिर भाई अशवाक भाई सईद भाई मिनी डोर रिजवान बेग रमेश मेहता पकाश मदारा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सभा का संचालन सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभय सुराणा ने किया आभार प्रदर्शन सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष आमिर खान ने किया अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धांजलि दी ।