अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा मानदंड का पूर्णत: किया जाये पालन- कलेक्टर श्री सिंह

इन्दौर । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शनिवार को रवीन्द्र नाट्य गृह में अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के संदर्भ में जिले के समस्त निजी एवं शासकीय अस्पताल संचालकों और प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिये कि अस्पताल परिसर में अग्नि सुरक्षा मानदंडो का पूर्ण रूप से पालन किया जाये। इसी तरह अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धि भी अस्पताल भवन में सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कोविड आईसीयू वार्ड में अग्नि से बाचव हेतु सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पुलिस अधीक्षक फायर श्री आर.एस. निगवाल को निर्देश दिये कि वे सभी अस्पतालों में अपनी टीम सहित निरीक्षण करें और फायर शेफ्टी मापदण्डों का पालन कराना सुनिश्चित करें। अग्नि सुरक्षा हेतु अस्पतालों में कार्यरत मेडिकल स्टॉफ को भी जरूरी गाईडेंस दी जाये।