हरदा | वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए कृषि उपज मंडी समिति हरदा प्रांगण में सोमवार 19 अप्रैल 2021 से उन्हीं किसानों को अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु प्रवेश दिया जायेगा, जिन्होने मंडी की पूर्व में जारी व्यवस्था अनुसार बुकिंग कराई गई है तथा इन्हें उस दिन मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु लाने का मंडी से मैसेज प्राप्त हुआ हो।
मण्डी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मंडी में समस्त फसलों के विक्रय हेतु कृषकों को अधिकृत फोन नम्बर पर सम्पर्क कर बुकिंग हेतु व्यवस्था की गई है। इससे किसान को निर्धारित दिनांक पर अपनी फसल मंडी में लाने हेतु मैसेज किया जावेगा। मंडी प्रशासन द्वारा 19 अप्रैल 2021 सोमवार से समस्त कृषि उपजों हेतु केवल उन्हीं किसानों को प्रवेश दिया जावेगा, जिन्हें इस हेतु मंडी से मैसेज प्राप्त हुआ हो। कृषक अपनी फसल विक्रय के लिये स.उ.नि. श्री सचिन शर्मा मोबाईल नम्बर 9424726104 एवं स.उ.नि. श्री देवेन्द्र दशोरे मोबाईल नम्बर 8966918259 पर कार्यालयीन समय में प्रात: 10:30 बजे से 2:30 बजे तक सम्पर्क कर बुकिंग कर सकते है।
मंडी प्रशासन द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि वे उपरोक्त व्यवस्था का पालन करते हुये वर्तमान परिस्थिति में मंडी संचालन में सहयोग प्रदान करें।