अवैध मदिरा जप्त, दो प्रकरण पंजीबद्ध

विदिशा | कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आबकारी विभाग के द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरूद्व विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राहुल कुमार ढोके के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज वृत्त विदिशा ब प्रभारी श्री सुनील कुमार चौहान द्वारा मुखबिरो से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर महानीम चौराहा, ग्राम सालाखेडी में दबिश देकर 14 पाव देशी मदिरा प्लेन व 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर दो प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्व किए जाकर विवेचना में लिए गए।
बरामद अवैध मादक पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 3600 रूपए आंकलित किया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री प्रमोद धुर्वे एवं नगर सैनिक श्री परसराम कुशवाह, श्री राकेश वाजपेयी का सहयोग सराहनीय रहा।