धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों,औद्योगिक इकाईयों,जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे योगदान पर शुक्रिया अदा किया है। उन्होने उम्मीद जताई है सभी के सहयोग से हम करोना पर अवश्य विजयी होंगे। उन्होने कहा कि हर कोई अपने स्तर पर सरकार और जनता की मदद करने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में मनावर क्षेत्र में संक्रमित मरीजो को ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु सचिन पांडे साई ग्रुप, रवि खंडेलवाल एवं गिट्टी क्रेशर मालिको द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर को आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल चौहान, तहसीलदार सी एस धार्वे, बीएमओ डॉ जी.एस. चौहान, नायब तहसीलदार हितेंद्र भवसार, स्टोन क्रशर समूह से विपुल गंगवाल, मेहताब फौजी, यतेश अग्रवाल,अर्पित राठौड़, मेहुल शर्मा ,डॉ संजय मुवेल, बीपीएम मुकेश पाटीदार उपस्थित थे।