रतलाम। नगर के वरिष्ठ अभिभाषक एवं नोटरी तथा पूर्व जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमीर फारूखी की पत्नी नजमा बेगम का सोमवार को इंतकाल हो गया। उन्हें शेरानीपुरा कब्रस्तान में सुपुर्देखाक किया गया। वे शहर काजी अहमद अली की बहन, आसिफ काजी की फूफी तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे मरहूम बाबूभाई काजी की भाभी थी।