कोरोना को हराने के लिए प्रतिदिन किया जा रहा है आयुर्वेदिक काढे का वितरण

रतलाम । प्रदेश कांग्रेस सचिव (ओबीसी) हेमन्त अजमेरा एवं शहर कांग्रेस कमेटी मंडलम अध्यक्ष राजेश प्रजापत द्वारा दिं. 20 अप्रैल 2021 से निरंतर आयुर्वेदिक काड़े का पंचमुखी हनुमान मंदिर दीनदयाल नगर पर प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक वितरित किया जा रहा है। नागरिकों में प्रतिदिन लगभग 60 लीटर काढ़ा लगभग 500 से 600 लोगो को पिलाया जा रहा है। उक्त काढ़े से नागरिकों की इम्युनिटी बढ़ जाने से कई नागरिक उत्तम स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और क्षैत्र में संक्रमण का खतरा एवं भय कम हुआ है जिससे नागरिकों में आयुर्वेदिक काढ़े के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उक्त क्षैत्र के नागरिक कोरोना संक्रमण डर नही रहे है बल्कि सावधानी बरत कर बीमारी का मुकाबला कर रहे हैं तथा लोगो में मानसिक अवसाद कम हुआ और स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं। अगर इस तरह से हर गली-मोहल्ले में अगर सेवाभावी जागरूकता पूर्वक काढ़े का वितरण करेंगे तो इस महाहारी से आसानी से निपटा जा सकता है । इससे शहरवासी सुरक्षित रह सकेंगे और महामारी से निजात पाने में भी सफल होंगे । आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण में हेमंत अजमेरा, राजेश प्रजापत, शांतु गवली, मनोज शर्मा आदि सेवाभावी कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए उपस्थित थे।