तंबाकू पदार्थों का किसी भी रूप में उपयोग ना करें- डॉ दिलीप आचार्य

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर वर्चुअल कान्फ्रेंस की गई


रतलाम । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर इस वर्ष की थीम तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध निर्धारित की गई है। इस क्रम में रतलाम जिले में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, जिला तंबाकू नियंत्रण समिति, मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ज़ूम एप द्वारा आयोजित की गई।
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी दिलीप आचार्य नेशनल चेयरमैन आईएमए कैंसर एवं तंबाकू नियंत्रण समिति ने प्रस्तुतिकरण कर दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पाद जैसे सिगरेट बीड़ी सिगार, गुटखा, खेनी, जर्दा आदि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इनके प्रयोग से 13 प्रकार के कैंसर होने की आशंका रहती है, अतः इन पदार्थों का उपयोग आज ही छोड़े। तंबाकू उत्पादों को छोड़ने के लिए इच्छाशक्ति एवं संकल्प का होना आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश पेंढारकर कैंसर विशेषज्ञ ने संबोधित करते हुए बताया कि तंबाकू नियंत्रण से ही कैंसर जैसे भयंकर रोग से बचा जा सकता है।
डॉ. सी.एम. त्रिपाठी ने बताया कि तंबाकू उत्पादों के उपयोग से कैंसर के साथ-साथ ह्रदय रोग एवं अन्य बीमारियों के प्रकरणों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो की चिंता का विषय है। श्री गोपालदत्त शर्मा ने तंबाकू उत्पादों को सामाजिक समस्या बताया और उन्होंने सामाजिक बदलाव लाने की आवश्यकता बताई। मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल ने रतलाम जिले को तंबाकू मुक्त जिला बनाने का अनुरोध किया उन्होंने बताया कि सभी युवा वर्ग में इसकी चेतना लाने के लिए जिला स्तर पर वृहद प्रयास किए जाएंगे।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि 1800112356 पर फोन लगाकर काउंसलर से तंबाकू छोड़ने के बारे में जानकारी ले सकते हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी जी.आर. गौड़ ने प्रारंभिक उद्बोधन देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक से अधिक लोगों से काउंसलिंग करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री आर.एन. सुनकर पूर्व डीआरएम मुख्य प्रशासकीय अधिकारी रेल्वे बिलासपुर, डॉ. निमिष दाहिमा कैंसर रोग विशेषज्ञ, श्री सूर्यपाल सिंह जैन श्री वरुण कपूर, श्री चंद्रमोहन त्रिपाठी, श्रीमती विनीता ओझा, श्रीमती आशा दुबे योग प्रशिक्षक, डॉ. अंकित अग्रवाल, प्रबुद्ध कवि श्री लक्ष्मण पाठक आदि ने अपने विचार रखे एवं तंबाकू के विरुद्ध जन आंदोलन कार्यक्रम की बात कही। कार्यक्रम का संचालन आशीष चौरसिया ने किया तथा अंत में आभार डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा ने माना।