धार की कृषि उपज मण्डी प्रांगण में 2 जून को टीकाकरण केम्प लगेंगा

धार । सचिव कृषि उपज मण्डी समिति धार ने समस्त किसान भाईयों, मण्डी व्यापारी, हम्माल, तुलावटी, ट्रक ड्रायवर एवं मण्डी कर्मचारी को सूचित किया है कि कृषि उपज मण्डी धार में कृषि उपज का निलामी कार्य पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण होने से 2 जून को प्रातः 9 बजे से मण्डी प्रांगण में टीकाकरण केम्प आयोजित किया जावेगा। टीका लगाने हेतु आधार कार्ड के साथ मण्डी प्रांगण में अवश्य पहुंचे। जिन व्यापारी, हम्माल, तुलावटी, मण्डी कर्मचारी एवं किसान भाईयों ने टीका नहीं लगाया है। उन्हें मण्डी प्रागण में प्रवेश नही दिया जायेगा।