साढ़े तीन किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क से होगा 5 गॉवो के वासियों को लाभ
बड़वानी | प्रदेश के कैबिनेट एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने सोमवार को ग्राम कुण्डिया पहुंचकर जहॉ 154.54 लाख रूपये की लागत से बनने वाली साढ़े किलोमीटर लम्बी सड़क का भूमिपूजन किया। वहीं इससे लाभान्वित हो रहे 5 ग्रामो के वासियों से बदले में अपने ग्रामो का शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन कराने का आव्हान किया। जिससे नर्मदा किनारे के ग्राम कसरावद, कालीबयड़ी, कुण्डिया, बगुद, देहदला ग्राम, माडल के रूप में स्थापित होकर दूसरे ग्रामवासियों को प्रेरणा दे सके। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि श्री जगदीश धनगर, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री नरेश पटेल, श्री कृष्णा गोले, श्री भगवती प्रसाद शिन्दे, श्री भागीरथ कुशवाह, श्री कमल यादव, ग्राम के सरपंच श्री लक्ष्मणसिंह बघेल, एनव्हीडीए के कार्यपालन यंत्री श्री एसएस चौगड़ भी उपस्थित थे।
इस दौरान अतिथियो ने सम्बोधित करते हुये बताया कि अगामी 2 माह में इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से इस क्षेत्र के किसानो को विशेष लाभ होगा। उनकी जहॉ दशको पुरानी मांग पूर्ण हो जायेगी, वहीं नर्मदा किनारे उत्पादित सब्जियॉ भी जल्दी से एवं सुविधाजनक रूप से शहर पहुंचने लगेगी। इससे किसानो की आय दुगनी-चौगुनी हो जायेगी। इससे क्षेत्र का विकास ओर दु्रत गति से हो सकेगा। विकास के कार्य के भूमिपूजन के साथ – साथ अतिथियों ने जनजाग्रति करते हुये बताया कि युवाओं में कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने की होड़ लगी हुई है। वहीं उनके 45 प्लस के परिजन कोरोना वैक्सीन से दूरी बनाये हुये है। जो कोरोना के महामारी के दौरान कदापि उचित नहीं है। अतः ग्रामवासी युवाओं के साथ – साथ अपने अन्य परिजनों का भी वैक्सीनेशन कराये, जिससे जिले में कोरोना की चेन को हर-हाल में ध्वस्त किया जा सके।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिये 68 करोड़ से बनने वाली 38 सड़को का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें से प्रथम चरण में 20 करोड़ से बनने वाली 15 सड़को की स्वीकृति हो गई है। शेष सड़को की भी स्वीकृति द्वितीय चरण में प्राप्त हो जायेगी। इस दौरान श्री पटेल ने ग्रामवासियों की मांग पर एनव्हीडीए को इस बनने वाली सड़क को स्टेट हाइवे के आगे आशाग्राम तक बनाने के निर्देश दिये। जिससे ग्रामवासी सीधे बड़वानी नगर में प्रवेश कर सके।
कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी उपस्थितो को अवगत कराते हुये इनसे अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रो में भी शत-प्रतिशत रहवासियों का टीकाकरण करवाने में अपना पूर्ण योगदान दे।