रतलाम । प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री तथा रतलाम जिला प्रभारी मंत्री श्री ओ. पी. एस. भदौरिया ने रतलाम जिले के समस्त नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपने कार्यों से जिले को श्रेष्ठ बनाने के लिए कार्य करें। श्री भदौरिया ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सार्थक सहभागिता से ही जिला, प्रदेश और देश उन्नति करता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने महत्व को समझते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कार्यों से जिला, प्रदेश एवं देश को अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।