रतलाम। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 14 अगस्त को जनोपयोगी लोक अदालत की बैठक का आयोजन एडीआर भवन जिला न्यायालय में किया गया। लोक अदालत पीठासीन अधिकारी एवं श्री अरूण श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सदस्य श्री अनुरागसिंह कार्यपालन यंत्री (सिविल) पी.डब्ल्यू.डी. रतलाम एवं पक्षकार/अधिवक्ता श्री आर.के. श्रीवास (ज.से.नि.) अपर जिला न्यायाधीश रतलाम उपस्थित रहे।
उक्त लोक अदालत में जनसमस्याओं से संबंधित 07 प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा गया। लोक अदालत में आवेदक श्री आर.के.श्रीवास (ज.से.नि.) अपर जिला न्यायाधीश रतलाम द्वारा प्रस्तुत प्रकरण का निराकरण किया गया जिसमें अनावेदक कलेक्टर रतलाम एवं नगर पालिका द्वारा शहर में शासकीय निर्माण कार्य समय पर पूर्ण होने निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगाने तथा सूचना बोर्ड पर संबंधित ठेकेदार का मोबाईल नंबर, कार्य प्रारंभ होने तथा समापन की तिथि दर्शाने संबंधी निर्देश प्रदान किये गए।
लोक अदालत में कलेक्टर तथा नगर पालिक निगम के उपयंत्री श्री विकाससिंह मकाम द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो बत्ती चौराहे पर निर्माणाधीन सड़क का कार्य तीन माह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।