टैलेंट सर्च के लिए अधिकाधिक खिलाड़ियों का पंजीयन कराएं बैठक में पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

रतलाम । मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग स्कूल शिक्षा विभाग आदिवासी विकास विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा इस वर्ष खेल एकेडमी के लिए टैलेंट सर्च का आयोजन किया जा रहा है। टैलेंट सर्च में कक्षा सातवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। विद्यार्थी की आयु कम से कम 12 वर्ष हो। रजिस्ट्रेशन विगत 9 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है। आगामी 18 अगस्त की रात्रि 11:59 तक हो सकेगा। इस संबंध में एक बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने निर्देश दिए कि टैलेंट सर्च में जिले के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। बैठक में जिले के खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण भोपाल द्वारा संचालित अट्ठारह खेल अकेडमियों के लिए टैलेंट सर्च किया जा रहा है। शनिवार को आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, जिला खेल अधिकारी श्रीमती रूबीका देवान, जिला शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मजावदिया, जिला क्रीड़ा भारती के सचिव श्री अनुज शर्मा, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष श्री विजयसिंह चौहान, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष श्री सतीश पुरोहित, सचिव श्री अमानत खान, जिला बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्रसिंह वाधवा, जिला हेडवाल संघ के सचिव श्री विजय रावल, जिला योग संघ सचिव श्री मनीष जोशी, जिला बेसबॉल संघ के सचिव तिलक दवे, सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष श्री दीपेंद्रसिंह ठाकुर, जिला क्रिकेट संघ के श्री शर्मा, जिला सचिव श्री राठौर, जिला पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव श्री नरेंद्र, जिला खो-खो संघ के सचिव श्री सुरेश माथुर, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव श्री हरीश चाँदवानी, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव श्री वीरेंद्र गुर्जर, जिला किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री अमरसिंह राजपूत, जिला मलखंभ संघ के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश त्रिवेदी, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री अखिलेश गुप्ता, जिला कबड्डी संघ के सचिव श्री विक्रम बाथम, जिला लॉन टेनिस संघ के सचिव श्री विजय सोनी, जिला वुश एसोसिएशन के सचिव श्री अभिषेक शर्मा, जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव श्री उमंग पोरवाल, जिला मास्टर एथलेटिक्स सचिव श्री जुलियस चाको, मलखंब खेल प्रशिक्षक श्री जीतेंद्र धुलिया, जिला हैंडबॉल खेल प्रशिक्षक श्री अमितसिंह राजपूत, श्री तिलक दवे, जिला एथलेटिक्स खेल प्रशिक्षक श्रीमती निर्मला डामोर, ग्रामीण युवा समन्वयक जावरा श्री राशिद खान, ग्रामीण युवा श्री शाहिद हुसैन, ग्रामीण युवा समन्वयक आलोट श्री दुर्गाशंकर मोयल, ग्रामीण युवा समन्वयक सैलाना श्रीमती प्रीति चरपोटा, विजया सोलंकी सुनील राठौर मौजूद रहे।