रतलाम । जिले में अब तक 795 मिलीमीटर (करीब 32 इंच) वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 976 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में 181.2 मिलीमीटर वर्षा कम हुई है। जिले में गत 24 घंटो के दौरान बुधवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 11.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट 6 मिलीमीटर, ताल में 1 मिलीमीटर, पिपलौदा 3 मिलीमीटर, बाजना में 29 मिलीमीटर, रतलाम में 15 मिलीमीटर, रावटी में 10 मिलीमीटर तथा सैलाना में 27 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।