पल्‍स पोलियो अभियान की जिला स्‍तरीय कार्यशाला संपन्‍न

23 जनवरी को पल्‍स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी

रतलाम । रतलाम जिले में 23 जनवरी रविवार को आयोजित होने वाले पल्‍स पोलियो अभियान के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों की जिला स्‍तरीय कार्यशाला जिला प्रशिक्षण केंद्र पर संपन्‍न की गई। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 23 जनवरी पोलियो रविवार को शून्‍य से पॉच वर्ष आयु के बच्‍चों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले के 2 लाख 11 हजार 80 बच्‍चों को पोलियो दो बुंद दवा की खुराक पिलाई जाएगी।
जिले में कार्यक्रम के सफल क्रियान्‍वयन के लिए आवश्‍यक कार्ययोजना बनाने संबंधी निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील एवं डब्‍ल्‍यु एचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितेश बजाज ने दिए। उन्‍होने स्‍पष्‍ट किया कि अधिक से अधिक बच्‍चों को अभियान के पहले दिन बूथ पर ही दवा की खुराक पिलाई जाए। कार्यशाला के दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की उपलब्धियों के संबंध में विकासखंडवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी बच्‍चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने एवं लक्ष्‍य अनुसार सभी सत्र आवश्‍यक रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए गए। अभियान के दूसरे एवं तीसरे दिन घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। कार्यशाला में जिले के बीएमओ, बीईई, बीपीएम, बीसीएम, सुपरवायजर्स एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।