छोटे स्तर पर धंधा करने वालों को 1 माह का समय
रतलाम । रतलाम शहर में ज्वलनशील विस्फोटक सामग्रियों के भंडारण, विक्रय करने वाली दुकानों, गोडाउंस को निगम सीमा से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा सतत जारी रहेगी। शहर के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। शनिवार को कबाड़ी व्यवसाय करने वालों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला था। कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी। जो 10 बाय 10 या 10 बाय 20 के छोटे प्लाट की अपनी निजी भूमि पर व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें शपथ पत्र देने पर कि उनके द्वारा अग्नि सुरक्षा का प्रावधान किया गया है, एक माह का समय और दिया जाएगा परंतु बड़े व्यवसायियों के विरुद्ध सतत कार्यवाई की जाकर नगर निगम सीमा से स्थानांतरित किया जाएगा।