अवैध व निर्माण अनुमति के विपरित निर्माण हेतु इंजीनियर होंगे जवाबदार

रतलाम । नगरीय क्षेत्र रतलाम अवैध व भवन निर्माण अनुमति के विपरित निर्माण पाये जाने पर वार्ड उपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री व कार्यपालन यंत्री की जवाबदेही निश्चित करते हुए निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने आदेषित किया है कि भविश्य में भवन अनुज्ञा तथा अवैध निर्माण से संबंधी सिर्फ वो ही प्रकरण मेरे समक्ष प्रस्तुत किये जावेंगे जिनमें निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अनुसार आयुक्त की स्वीकृति आवश्यक होगी।
नगरीय क्षेत्र में अवैध निर्माण या दी गयी भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण होने की षिकायतें लगातार आती रहती है। इससे यह स्पश्ट हो रहा है कि वार्डो के उपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री तथा लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अपने कर्तव्य का पालन कर्तव्य निश्ठा से नहीं कर रहे है यह स्थिति स्पश्ट रूप से कार्य के प्रति लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता है जो कि आपत्तिजनक होने के साथ ही अनुषासन हीनता की श्रेणी में है।
रतलाम नगरीय क्षेत्र में ऑन लाईन भवन अनुज्ञा प्रदान किये जाने हेतु सभी वार्डो के उपयंत्रियों को भवन निरीक्षक तथा प्रभारी सहायक यंत्री श्री ष्याम सोनी को भवन अधिकारी नियुक्त किया गया है।