जावरा (अभय सुराणा) । ग्राम लाला खेड़ा बिनोली आलमपुर ठिकरिया गोंदीधर्मसी गोंडिशंकर असावती मरमया मांडवी कुम्हारी शक्कर खेड़ी में आयोजित कांग्रेस की बैठक में आगामी पंचायत एवं विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनजन तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क पर जोर दिया गया।अभियान के अंतर्गत बूथ स्तर पर लोगों को कमल नाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं, तो शिवराज सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए नए सदस्य भी बनाए जा रहे है।इसी अभियान के तहत मध्यप्रदेश कांगेस बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ के रतलाम ग्रामीण जिला अध्यक्ष वरुण श्रोत्रिय एडवोकेट ने आसपास के क्षेत्र के गांवो में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया तथा कांग्रेस की कमल नाथ सरकार की 18 माह की उपलब्धियां गिनाई। शिवराज सरकार में कमर तोड़ महंगाई एवं उसकी नाकामियों के बारे में लोगों को बताया गया। आने वाले समय में होने वाले पंचायत, जनपद, जिला पंचायत, मंडी एवं 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय बनाने का अनुरोध करते हुए कमल नाथ जी को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारिया सोपी।इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे इस अवसर पर ..साथ मे डॉ कंवरलाल पाटीदार मांगीलाल पाटीदार चंद्रशेखर शर्मा दीपक परमार राधेश्याम असतोलिया सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।