रतलाम । श्री द्वारकाधीश आदर्श आर्य युवक हिन्द व्यायामशाला ट्रस्ट बोर्ड द्वारा दिनांक १२ फरवरी २०२२ को व्यायामशाला में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वानुमति से श्री कैलाश जी भारतीय को व्यायामशाला को नवागत अध्यक्ष मनोनित किया गया । इस अवसर पर व्यायाम शाला ट्रस्ट बोर्ड के नत्थु पहलवान, बबला पहलवान, अशोक जैन (लाला) पहलवान, झमक भरगट, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवीनत सोनी, महावीर पहलवान, चंद्र पहलान, शंकर आलम पहववान, विशाल शर्मा सहित अखाड़ें के सदस्यगणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री भारतीय को बधाई दी गई ।