विश्व प्रख्यात शिव पुराण कथा वाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा वाघेला गौ सेवा ग्रुप द्वारा संचालित गौ रोटी वाहन सेवा के नए वाहन का पूजा-अर्चना कर श्री गणेश किया गया

रतलाम । मेहंदीकुई बालाजी मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध कथाकार श्री पंडित जी मिश्रा द्वारा गौ सेवा ग्रुप की चौथी नई गौ रोटी वाहन की पूजा अर्चना कर श्रीगणेश किया गया । उसके पूर्व वाघेला गोसेवा ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा जिसमें विशेष ग्रुप प्रमुख दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया, गोविंद सिंह शेखावत ,अनिल झालानी द्वारा श्री मिश्रा जी का स्वागत किया गया। पंडित मिश्रा जी ने हमारे पांचों वाहन को देखा व हमारे स्वर्ग रथ यात्रा रथ की सुंदर बनावट व शव वाहन के द्वारा सेवा की प्रशंसा की इसके पश्चात पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा वाघेला गो सेवा ग्रुप प्रमुख दिनेश वाघेला का सेवा कार्य व जीव सेवा के लिए शाल व श्रीफल से सम्मानित किया । दिनेश वाघेला ने गुरु जी से निवेदन किया कि इसी प्रकार की गौ रोटी वाहन की सेवा सीहोर में भी गो भक्तों के सहयोग से हमारे ग्रुप ने चलाने का अनुरोध किया जो गुरु जी ने आशीर्वाद मिलते ही सीहोर में भी वो रोटी वाहन चलाने का प्रयास किया जाएगा । वाघेला गोसेवा ग्रुप द्वारा रतलाम नगर में आज नई वाहन सहित चार गो रोटी वाहन संचालित किए जा रहे हैं । चारों वाहन प्रतिदिन घर-घर जाकर गौ माता की रोटी व अन्य खाद्य सामग्री नगर की प्रमुख कॉलोनियों में लगभग 12000 परिवार से एकत्रित कर प्रतिदिन यह पहली गाड़ी वाहन जेवीएल मंदिर स्थित श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला ,दूसरा वाहन त्रिवेणी रोड स्थित जीव दया समिति द्वारा संचालित बकरा शाला, तीसरा वाहन इसरथुनी स्थित पंचमुखी हनुमान गोशाला एवं एक दिन श्री योगींद्र सागर जी महाराज द्वारा स्थापित शीतल धाम तीर्थ गोशाला पर की जाती है हमारा यह नया चौथा वाहन हमारे ग्रुप की सहमति से 1 दिन नामली गोशाला और एक दिन बांगरोद स्थित श्री कृष्ण गौशाला पर लगभग 2 हजार माताओं को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है आवश्यकतानुसार नगर की गौशालाओं में बारी-बारी से बदलाव किया जाता है ।
आज के इस विशेष कार्यक्रम में वाघेला गौ सेवा ग्रुप व मानव सेवा योगा ग्रुप के प्रमुख श्री कैलाश सोमानी, बाबूलाल चौहान, विनोद बैरागी, सुभाष चौहान, नारायण पाटीदार, महेंद्र चौहान ,ईश्वर बोराणा ,संजय भंवर सिंह ,अनिल यश, लाल सिंह सिसोदिया व सोनू सांखला विशेष रूप से उपस्थित थे हमारी महिला मंडल की प्रमुख श्रीमती श्यामा वाघेला, श्रीमती शकुंतला सिसोदिया, आशा भट्ट, राजकुमारी शेखावत , गितिका वाघेला, पूनम राठौर,रेखा शर्मा, संध्या राठौर, सुधा पंवार ,प्रेम कुमार राठौर व रेखा राठौर आदि ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुरु जी के दर्शन का लाभ लिया अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को वाघेला ग्रुप द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया अंत में सभी को वाघेला गौ सेवा ग्रुप द्वारा धन्यवाद अर्पित किया गया।