जिले की मंडियों में लहसुन-प्याज का क्रय-विक्रय निरंतर चालु रहेगा

रतलाम । कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गेहलोत द्वारा 21 अगस्त को कृषि उपज मंडी समिति में लहसुन प्याज व्यापारी एवं कृषकों एवं मंडी प्रशासन की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले की मंडियों में लहसुन-प्याज का क्रय-विक्रय निरंतर चालु रहेगा। कृषकबंधु अपनी कृषि उपज लहसुन-प्याज मंडी में विक्रय हेतु लेकर आएं। कृषक भाईयों की लहसुन-प्याज के भाव के संबंध में शासन को अवगत करा दिया गया हैं। व्यापारियों से चर्चा की जाकर उनको आवश्यक सुविधा, रेंक पांईंट की व्यवस्था एवं निर्यात के संबंध में भी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई हैं। कोई भी व्यक्ति कृषक बंधु को मंडी में आने से रोक-टोक करता हैं तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन एवं मंडी प्रशासन को की जा सकती है।