लहसुन एवं प्याज उत्पादक किसान बर्बाद हो रहे हैं समस्या हल करने की मांग

जावरा ( अभय सुराणा ) । मध्यप्रदेश में लहसुन व प्याज की खेती अधिक होती है। इस वर्ष उत्पादन अच्छा हुआ पर भाव इतने कम है कि किसान बर्बाद हो रहा है इस संबंध मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जावरा कृषि उपज मण्डी में ज्ञापन दिया गया व मांग की है कम भाव होने के कारण किसान मण्डी मे अपना उत्पाद (फसल) मण्डी लाने लायक नहीं बचा है यहाँ तक व्यापारी भी व्यापार करना चाहता है विदेश से जो लहसुन का आयात कर रहे हैं उस पर रोक लगवाई जावे साथ ही निर्यात की व्यवस्था की जावे आपके द्वारा प्याज को पश्चिम बंगाल भेजना बंद कर रखा है उसको चालु किया जावे जिससे कम से कम लागत मूल्य तो निकले आपके द्वारा भावन्तर योजना भी बंद कर दी है जिससे किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है। क्या आप और मोदी सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने की ढानी है।एक तरफ तो किसानों की आमदनी दुगनी करने का नारा दिया और दुसरी तरफ किसानो को बर्बाद कर रहे हैं । इस अवसर पर किसान नेता जिला पंचायत सदस्य डी पी धाकड़, मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद पापुलर, रिगनोद संरपच युसुफ खांन पठान, अकबर मिर्जा एडवोकेट, निखीलेश आम्बा, रामप्रसाद हरियाखेड़ा, मुकेश हरा, रमेशचन्द्र पाटिदार आम्बा, लखन मल्लाखेडी, भेरूलाल हरियाखेडा, सुमेर सिंह बिनोली, राधेश्याम पाटिदार सागखेडा, शाहिद अली शुजापुर, प्रकाश मदारा जावरा, सुनील पाटिदार धामेडी, ईश्वर लाल मांगरोला, रमेश चोधरी बडावदी, नोशाद एहमद बोरदा, देवेन्द्र पाटिदार उपरवाड़ा, जगदीश धाकड़ सादाखेडी, पवन कुमावत मावता, धर्मेद्र सोलंकी अक्यदैह आदि कई किसान साथियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से तत्काल किसानों को मिलने वाली सुविधाऐ योजना चालु की जावे अन्यथा हम किसान अपनी बर्बादी नहीं सहेंगे और मण्डीयां बंद कर अन्दोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी आप की होगी ।