मादक पदार्थ अफीम 750 ग्राम कीमती 75000 रू. मय मोटर साईकिल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना जावरा शहर की लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री गौरव तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा रतललाम जिले में मादक पदार्थ के तस्करी को रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रतलाम के निर्देशानुसा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राणावत के मार्गदर्शन में था जावरा शहर पुलिस द्वारा मजबूत मुखबीर सूचना तंत्र व टीम सहयोग अजमेरी गेट जावरा पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी धमेन्द्र पिता शंकरलाल चौहान उम्र 25 साल नि. थम्बगुराडिया व राहुल पिता बाबुलाल डोडिया उम्र 23 साल नि. नापाखेड़ा से अवैध मादक पदार्थ 750 ग्राम अफीम मय मोटर सायइक के जब्त किया तथा पुछताछ में आरोपी बालु पिता पूरमचंद पाटीदार निवासी थम्बगुराडिया से खरीदना व सुरेश पिता सिद्धुलाल परमार को बस स्टैंड जावरा पर देने जाना बताया । जो वापसी पर बस स्टैंड से आरोपी सुरेश पिता सिद्धुलाल परमार को गिरफ्तार किया गया तथा वापसी पर एनडीपपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 305/2020 धारा 8/18,29 एनडीपीएक्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । इस प्रकार थाना जावरा शहर की लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही है ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी धर्मेन्द्र पिता शंकरलाल चौहान, राहुल पिता बाबूलाल डोडिया व सुरेश पिता सिद्धुलाल पारमार से जप्तशुदा मादक पदार्थ लाने ले जाने के सम्बंध में पूछताछ करते आरोपी बालु पिता पूरमचंद पाटीदार निवासी थम्बगुराडिया से जप्त शुदा मादक पदार्थ से लाना बताया । जो मा. न्यायालय से आरोपीगणों का पुलिस रिमांड लिया जाकर जप्त शुदा मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे में पुछताछ की जावेगी तथा आरोपी की तलाश की जावेगी ।
गिरफ्तार शुदा आरोपी –
धर्मेन्द्र पिता शंकरलाल चौहान उम्र २५ साल नि. थम्बगुराडिया थाना ताल, राहुल पिता बाबुलाल डोडिया उम्र २३ साल नि. नापाखेड़ा थाना ताल, सुरेश पिता सिद्धुलाल परमार उम्र २० साल नि. नापाखेड़ा थाना ताल तथा एक आरोपी फरार है ।
जप्त मश्रुका – मादक पदार्थ अफील कुल वजन ७५० किमती ७५००० रूपए एवं एक मोटर साईकल एचएफ डिलक्स नम्बर एम.पी.४३डीब्ल्यु ४७५७
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उनि वी डी जोशी, सउनि गलसिंह भवेल, सउनि के.के.सिह, निलेश पाठक, सावरियाँ पाटीदार, जगवीसिंर, रोहित, सोनपाल प्रकाश भास्कर आदि पुलिस कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।