अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण सम्पन्न

रतलाम । एम. पी. कॉन लिमिटेड भोपाल म. प्र. एवं जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम के सयुंक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया । राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) भोपाल के तत्वाधान में जिले के युवकों एवं युवतियों हेतु नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम रतलाम में ट्रेंड कस्टमर केयर प्रतिनिधि में प्रशिक्षणार्थी युवक-युवतियों को मानव अधिकार दिवस की जानकारी प्रदान की। इंसान के जीवन में आजादी, समानता और सम्मान का अधिकार ही मानव अधिकार है किसी के अधिकारों का हनन न करें न किसी को करने दे उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा शंकर खींची ने दी , विजय शर्मा ने उपस्थित सभी को संकल्प दिलाया कि हम हमारे जीवन में किसी का भी मन, वचन व कर्म से शोषण नहीं करेंगे एवं पैरालींगल वालेंटियर्स संस्था के मास्टर ट्रेनर श्रीमती डॉली मौर्य, श्रीमती पल्लवी बंसल उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन व आभार संस्था के डायरेक्टर माधव सिंह मौर्य ने किया।